देहरादून
Trending

हुड़दंग करने वाले 3 युवकों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

Effect of strictness of Doon Police: Three vicious youths involved in rioting arrested!

देहरादून : विगत रात्रि को थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राफिक एरा गेट नंबर 2 के पास स्विग्गी डिलीवरी बॉय के साथ कुछ लड़के शराब के नशे में हो हल्ला एवं गाली गलौज कर रहे है, इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची।

पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों को काफी समझाने का प्रयास किया गया परंतु अभियुक्त और अधिक हो हल्ला करने लगे, मौके पर शांति भंग होने की संभावना के दृष्टिगत पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को धारा 170 BNSS में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम आयुष पुत्र प्रकाश चंद निवासी गुरुद्वारा कॉलोनी, क्लेमेंट टाउन, देहरादून, यश नेगी पुत्र दिलीप सिंह नेगी निवासी राघव बिहार, प्रेमनगर, मोहित सिंह थापा पुत्र पदम सिंह थापा निवासी गेट नंबर 2 थाना क्लेमेंट टाउन, जनपद देहरादून, मूल पता खटीमा कंजाबाद, उधम सिंह नगर हैं। गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम में अ0उ0नि0 मनोज कुमार, हे०का० ललित सैनी, का० अशोक पंत, का० संदीप कुमार शामिल थे।

 

Related Articles

Back to top button