टिहरी गढ़वालतत्काल प्रभाव
Trending
"डीएम मयूर दीक्षित ने लिया बड़ा एक्शन"
"Tehri: DM Dixit took big action, this officer was punished"

टिहरी गढ़वाल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कड़ा रुख अपनाते हुए लिया बड़ा एक्शन, डीएम ने लेखाकार, कोषागार नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल जीतराम को किया निलंबित।
राजकीय कार्यों व लोक सेवक के कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई।
कोई सुधार जिलाधिकारी द्वारा लेखाकार, कोषागार नरेन्द्रनगर, जीतराम को बार-बार पुनरावृत्ति किये जाने पर राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के उल्लंघन का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर निलम्बित किया गया ।
जानकारी के अनुसार, मदिरापान कर कार्यालय में उपस्थित होने तथा अनाधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित रहने की भी मिली शिकायत कई बार चेतावनी देने के बावजूद अपनी कार्यशैली में नही किया था