उत्तरप्रदेश

सीएम योगी के OSD मोतीलाल सिंह का सड़क हादसे में निधन, मुख्यमंत्री ने जताया दुख.

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के ओएसडी मोतीलाल सिंह का बस्ती जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में मोती लाल सिंह की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

उनका गोरखपुर की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जानवर को बचाने के चक्कर में दुर्घटना हुई है।

गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे पति-पत्नी.

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह का गुरुवार देर रात सड़क हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

ये घटना बीती रात करीब एक बजे गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पति-पत्नी स्कॉर्पियो से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे।

हादसे के पीछे का कारण चालक को छपकी आना बताया जा रहा है, जिसके चलते कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

ओएसडी के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख.

ओएसडी मोतीलाल सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है।

ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया, सीएम योगी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के मोती लाल सिंह के सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन पर शोक प्रकट किया है।

महाराज ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button