हरदा बगल मे छोरा और नगर मे ढिंडोरा की कहावत को चरितार्थ कर रहे है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरीश पर तंज कसते हुए कहा, इनाम के हकदार इस पदाधिकारी को तो कांग्रेस पहले ही सत्य उजागर करने की सजा निलंबित कर दे चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित कांग्रेस मे भी हरीश रावत हाशिये पर चल रहे है।
अपनी गलतियों को भाजपा के मत्थे मढकर दोबारा संघर्ष की राह है।
- Advertisement -
उन्होंने कहा कि रावत कभी राजनीति से सन्यास का शिगूफा छोड़ते हैं तो कभी उतराखंड के बजाय दिल्ली मे बैठने की बात करते रहे है।
जब उनके नेतृत्व मिली हार पर चर्चा होती है तो वह भाजपा की ओर दुष्प्रचार का राग अलापने लगते है।
लेकिन घपले घोटालो पर पूर्व की भाँति अब भी आँख बंद कर बैठे हैं।