प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट,,चार धाम यात्रियों के लिए चेतावनी
Char Dham Yatra affected: Administration keeps a close watch, instructions to SDRF to remain on alert.
उत्तराखंड : मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि सोमवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर की भारी वर्षा हो सकती है।
इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में सोमवार को मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान प्रदेश के चार धाम वाले जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि सोमवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं एक से दो दौर की भारी वर्षा हो सकती है।
इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी आदि जनपदों में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है।
मौसम का यह मिजाज अगले चार दिन तक इसी प्रकार रहने की संभावना है।
लैंडस्लाइड और भारी बारिश के बाद होने वाले नुकसान की संभावना को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
चार धाम वाले तीनों जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है लिहाजा यात्रियों को लेकर विशेष एहतियात बरते जाने की जरूरत है।
इस दौरान यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी एडवाइजरी जारी की गई है। प्रदेश में कई जगहों पर तेज बारिश के कारण भारी भूस्खलन भी हो रहा है ऐसे में यात्रियों को यात्रा के दौरान प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संपर्क में रहने की भी जरूरत है।
कांवड़ मेले को देखते हुए भी खराब मौसम के कारण एसडीआरएफ़ को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।
आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा जिला प्रशासन और एसडीआरएफ़ भी स्थितियों पर नजर बनाये हुए है।
विभिन्न घटनाओं की मॉनिटरिंग देहरादून में आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा की जा रही है। तेज बारिश के येलो अलर्ट के बाद सभी जगह पर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।