Hum movie : जब ‘जुम्मा चुम्मा’ गाने से डर गए थे अमिताभ बच्चन | जया बच्चन(Jaya Bachchan) को क्यों आया गाना पसंद? :- बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी दमदार एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाते हैं. आज भी लोग उन्हें ‘एंग्री यंग मैन’ (‘Angry Young Man’) के नाम से याद करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब बिग बी एक गाने से डर गए थे? जी हाँ, ये वही सुपरहिट गाना है जो आज भी पार्टियों में गूंजता है — ‘जुम्मा-चुम्मा दे दे!’
जुम्मा-चुम्मा’ से डरे थे बिग बी
साल था 1991, फिल्म थी ‘हम’, और गाना था ‘जुम्मा-चुम्मा’ (‘Jumma Chumma’) कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश (Choreographer Chinni Prakash) ने हाल ही में खुलासा किया कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इस गाने पर डांस करने को लेकर बहुत चिंतित थे। दरअसल, उन्हें इस गाने का हुक स्टेप अश्लील लग रहा था. अमिताभ ने खुद अपनी वैनिटी वैन में चिन्नी प्रकाश को बुलाकर कहा — “ये स्टेप मेरे इमेज से मेल नहीं खाता. यह सुनकर पूरी टीम हैरान रह गई।
3 महीने तक चली रिहर्सल
अमिताभ बच्चन ने इस गाने की शूटिंग से पहले डायरेक्टर से तीन महीने का समय मांगा था. उन्होंने कहा —“ये स्टेप तुम्हारे ऊपर तो अच्छा लगता है क्योंकि तुम 5 फीट के हो, लेकिन मुझ पर ये अजीब लगेगा।”
चिन्नी प्रकाश के असिस्टेंट्स को भी बिग बी के सामने ये स्टेप दिखाने में डर लग रहा था. आखिरकार चिन्नी प्रकाश ने खुद अमिताभ को डांस मूव्स दिखाए. फिर शुरू हुई तीन महीने की लगातार प्रैक्टिस!
गाना बना सुपरहिट!
काफी मेहनत और झिझक के बाद जब ‘जुम्मा-चुम्मा’ शूट हुआ, तो उसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया! यह गाना आज भी बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक सॉन्ग्स में गिना जाता है. और सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जहाँ अमिताभ इस गाने से हिचकिचा रहे थे, वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन को यह गाना बहुत पसंद आया! उन्होंने कहा — “ये तो मस्ती से भरा गाना है, इसे लोगों को जरूर देखना चाहिए।”
तो दोस्तों, यह था किस्सा उस गाने का जिसने अमिताभ बच्चन को कुछ वक्त के लिए ‘एंग्री यंग मैन’ से शर्मीला डांसर बना दिया था! लेकिन आखिरकार, उनकी मेहनत ने ही इस गाने को एवरग्रीन हिट बना दिया, अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो लाइक करें, शेयर करें और कमेंट में बताएं — आपका फेवरेट अमिताभ बच्चन गाना कौन-सा है?

