उत्तरकाशीतत्काल प्रभाव
Trending

Uttarkashi Tunnel Collapse : बीमार होने लगे सुरंग में फसें मजदूर, कब होगा उम्मीदों का उजाला

Big hurdle in drilling work of Silkyara Tunnel, tough question from opposition towards government

उत्तरकाशी : जिस दिन पूरा भारतवर्ष दीपोत्सव मना रहा था उसी दिन उत्तरकाशी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई।

ख़बर आई की उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग के ढहने से उस सुरंग के अंदर काम कर रहे 40  मजदूर वहीं फंस गए ।

रेस्क्यू अभियान आज सातवें दिन भी जारी है लेकिन कोई फ़ायदा होता नही नजर आ रहा है । जब अंदर फंसे मजदूरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की अब तो उनकी तबीयत भी बिगड़ने लगी है ।

दिवाली बीत गई और छट का पर्व भी आ गया लेकिन उम्मीद का उजाला अब तक नजर नहीं आया आज सातवें दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी है और मजदूरों को बहार निकलने जद्दोजहद भी ।

अमेरिकी अंगर मशीन के बोरिंग में आयी खराबी, काम में आयी रुकावट सिलक्यारा सुरंग में पिछले 7 दिनों से फंसे 40 मजदूरों को बचाने का अभियान आज भी जारी है ।

बचाव अभियान के तहत सुरंग में 22 मीटर तक ड्रिल करने के बाद काम रुक गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग और संरचना विकास निगम लिमिटेड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया की ड्रिलिंग का काम कर रही ।

अमेरिकी अंगर मशीन के बोरिंग में खराबी आ गई है इसी कारण काम रुका हुआ है।

लगातार सातवें दिन भी रेसक्यू अभियान को देखते हुये विपक्ष भी मोदी सरकार पर अब सवाल उठाने लगी है, विपक्ष का कहना है की एक और तो मोदी विश्वगुरु होने की बात करते है और दूसरी और उनकी सरकार सात दिनों से फ़से गरीब मजदूरों को बाहर निकालने मे नाकाम है ।

Related Articles

Back to top button