मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर एक बार फिर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के निर्देश के बाद प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए मसूरी कैंपटी रोड इंदिरा कॉलोनी पर अवैध रूप से निर्मित भवन को सील किया ।
वहीं दूसरी ओर माल रोड पर हैकमंस होटल के एक बड़े भाग को भी सील कर दिया गया है जिससे मसूरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मसूरी नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस बल की मौजूदगी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा के नेतृत्व में इंदिरा कॉलोनी में अवैध रूप से निर्मित मकान को सील किया गया।
वहीं हैकमंस होटल मालरोड मसूरी में मानचित्र स्वीकृति क विपरित भवन के ब्लैक सी के मध्य से बांयी तरफ माल रोड से छत का लेवल 300 मीटर के स्थान पर 210 मोटर नीचे रखते हुए निर्माण कार्य किया गया है ।
- Advertisement -
जो नियमानुसार गलत है जिस पर प्राधिकरण द्वार कार्यवाही करते हुए होटल के ब्लाक सी को सील कर दिया गया।
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा ने बताया कि लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम मसूरी नंदन कुमार के निर्देश के बाद मसूरी में अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को सील कर दिया गया है ।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ समय समय पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जो जारी रहेगी।
उन्होने कहा कि मालरोड में हैंकमंस होटल द्वारा निर्माण को लेकर मानचित्र स्वीकृत किया गया था परन्तु भवन स्वामी द्वारा स्वीकृत मानचित्र से विपरीत निर्माण किया गया है ।
जिस पर प्राधिकरण द्वारा बाद नियोजित किया गया था जिस पर सुनवाई करते हुए एसडीएम मसूरी द्वारा अवैध निर्माण को सीज करने के निर्देश दिये गए थे।
जिसका अनुपालन करते हुए इंदिरा कॉलोनी में एक अवैध निर्मित भवन ओर हैकमन्स होटल के ब्लॉक सी को सीज कर दिया गया है।
उन्होने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृति किये जा रहे निर्माणों को प्राधिकरण के द्वारा चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृति के चल रहे अवैध निर्माण कार्यों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।