उत्तराखंड के पहाड़ में मुसीबत की बारिश का दौर लगातार जारी रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. आज 5 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने छह ज़िलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, तो पिछले अलर्ट के मुताबिक चमोली में भारी बारिश का कहर टूटता दिखा. कई जगहों पर बंद हो गए बद्रीनाथ हाईवे का बारिश ने बुरा हाल कर दिया है. लामबगड़ के पास तो इस नेशनल हाईवे का खासा लंबा हिस्सा पानी में बह गया. चमोली ज़िले के ग्रामीण क्षेत्र में बारिश घरों पर आफ़त बन गई, तो लोगों को भागकर जान बचानी पड़ी.
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 21 स्टेट हाईवे समेत कुल 195 सड़कें बंद होने का आंकड़ा देते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस मॉनसून में अब तक 75 करोड़ का नुकसान विभाग को होने की बात भी कही. चमोली ज़िले में कई ग्रामीण सड़कों समेत नेशनल हाईवे की हालत खराब होने से हज़ारों की संख्या में यात्री जहां-तहां फंसे हुए हैं. लगातार बारिश के चलते उफन रहे नाले के कारण लामबगड़ में हाईवे का करीब 10 मीटर हिस्सा बह जाने से यहां यातायात पूरी तरह ठप है और इसे ठीक होने में काफी समय भी लग सकता है. करीब एक हफ्ते पहले भी यहां सड़क के टापू बन जाने जैसे चित्र आए थे.
कई जगहों पर ठप है बद्रीनाथ हाईवे
कर्णप्रयाग पंचपुलिया के पास कल 4 अगस्त की दोपहर से हाईवे बंद पड़ा है. आज सुबह या दिन तक इसके बहाल होने की बात कही जा रही है. हालांकि बारिश के चलते काम में दिक्कतें आ ही रही हैं. कर्णप्रयाग से पोखरी गोचर की तरफ रास्ता डायवर्ट किया गया है. देर शाम को चट्टान टूटने से यहां हाईवे बंद हुआ था. असल में, जिले में देर रात से बारिश जारी होने से हाईवे कई जगह बाधित होने की खबरें हैं. अगले करीब 48 घंटों के लिए मौसम विभाग चमोली में भारी बारिश का अनुमान दिया है.
मकान की दीवार टूटी , भाग खड़े हुए लोग
चमोली ज़िले के ही देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव बांक मे बारिश से आवासीय मकान की दीवार भरभरा कर गिर जाने से लोगों को बाढ़ का खतरा महसूस हुआ तो सभी लोग रात में ही भगा खड़े हुए. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. प्रशासन मौके पर पहुंचकर लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहा है और क्षतिग्रस्त मकान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है. गौरतलब यह है कि इससे एक दिन पहले ही देरादून के सहस्रधारा इलाके में भी कई घरों में पानी और मलबा घुसने से तबाही मच चुकी है.
- Advertisement -
क्या है राज्य में मौसम का हाल
अगले 24 घंटों के लिए हालात अभी मुश्किल रहने वाले हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक राज्य के आपदा प्रबंधन केंद्र को मौसम अपडेट देकर सतर्क रहने को कहा जा रहा है. मौसम विभाग ने देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हुआ है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पहाड़ों में आप बेवजह यात्रा करने से बचें और करें तो बेहद सतर्क रहें.