रुद्रप्रयाग
उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग के त्रिजूगीनारायण मार्ग पर वाहन दुर्घटना, चालक की मौके पर ही मौत.

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी नितिन रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की और वाहन तक पहुँच बनायीं।
वाहन त्रिजूगीनारायण से सोनप्रयाग मार्ग की ओर आ रहा था जो रास्ते मे अनियंत्रित होकर पहाड़ी मार्ग से नीचेले मार्ग पर गिर गया।
जिससे वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
SDRF द्वारा शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।