हरिद्वार

उत्तराखंड: हरिद्वार में स्कूटी सवार दो युवकों को ट्रक ने कुचला, मौके पर एक युवक की मौत.

इससे पहले कि वे संभल पाते पीछे से आते एक अन्य ट्रक ने दोनों युवकों में से एक को कुचल दिया।

ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया।

गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

थाना कनखल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात हरिद्वार से कनखल की ओर स्कूटी सवार दो युवक आ रहे थे गलत दिशा में होने के बावजूद युवक तेज गति से स्कूटर चला रहे थे।

इस दौरान देहरादून की ओर से आते एक ट्रक ने युवकों के स्कूटर पर साइड मार दी।

इस टक्कर से युवक काफी दूर जा कर गिरे इससे पहले कि दोनों युवक संभल पाते, पीछे से आते एक और ट्रक ने दोनों में से एक युवक को कुचल दिया।

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीयलोगों द्वारा ट्रक को तो रोक लिया गया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची कनखल थाना पुलिस ने 108 की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय भिजवाया।

उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

ट्रक से कुचल कर मारे गए युवक के शव को जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया है।

कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया।

Related Articles

Back to top button