हरदा ने कहा है कि उत्तराखंड की बेटी किरन नेगी के साथ जिस तरह की दरिंदगी, सामूहिक रेप के बाद हत्या हुई जिसके बाद भले कोई भी कानूनी पेचीदगी रही हों लेकिन उसके अपराधियों को कुछ तो सजा मिलती।
किरन नेगी गैंगरेप और हत्याकांड का जो हश्र हुआ उसे देखकर आशंका और चिंता जताई है।
कि कहीं ऐसा न हो कि कल को किरन के हत्यारों की तरह अंकिता के हत्यारे भी सबूतों के अभाव में पहले बेल और फिर बरी हो जाएं।
पूर्व सीएम रावत ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में सबूत मिटाए गए हैं यह साबित हो चुका है और आज तक इसका खुलासा नहीं हो सका है।
- Advertisement -
कि आखिर वह वीआईपी कौन था? हरीश रावत ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर हम सभी राज्यवासियों को अंकिता भंडारी और किरन नेगी सहित इस तरह के जघन्य अपराध का शिकार हुई।
अपनी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए अंकिता और किरन की आत्मा को साक्षी मानकर संकल्प लेना होगा।