उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

उत्तराखंड पुलिस ने उठा ली लाठी , हाई एलर्ट जारी,,, दून एसएसपी लगातार फील्ड में एक्शन मोड़ पर.......

Police increased security, ready with helmets and sticks for 24 hours, on alert in Uttarakhand.

उत्तराखंड,, हल्द्वानी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक पर सख्त सन्देश जारी करते हुए कहा कि हल्द्वानी के गुनहगारों को छोड़ा नहीं जायेगा और सख्त एक्शन दिखेगा।

इसके बाद से पूरा प्रदेश आज जुमा होने की वजह से अलर्ट पर है।

डीजीपी अभिनव कुमार की मित्र पुलिस लेकिन आज उनके हाथों में लाठियां और हेलमेट भी नज़र आ रहे हैं।

लाठी व हेलमट के साथ 24 घंटे तैयारी के निर्देश ,,,एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी लगातार फील्ड में एक्शन मोड़ में डटे हैं और हर पुलिस चौकी थाने को सख्त नज़र रखने के निर्देश दिए हैं।

वहीँ थाना/चौकियों में नियुक्त पुलिस बल के साथ-साथ पुलिस कार्यालय के फोर्स को भी हाई एलर्ट पर रखा है।

हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत वनफूलपुरा में हुई पथराव व आगजनी की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सवेंदनशील स्थानो पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध व सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

साथ ही बीती रात उन्होंने संवेदनशील स्थानों का दौरा कर अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए थे ।

आपको बता दें कि सीएम धामी के निर्देश पर डीजीपी अभिनव कुमार खुद मौके पर गए हैं और एसएसपी नैनीताल डीएम नैनीताल भी लगातार कार्यवाही करते दिख रहे हैं।

इधर राजधानी में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस बल को भी हाई एलर्ट मोड पर रखते हुए लाठी/डंडो व हेलमट के साथ 24 घंटे तैयारी के हालत में रखा गया है।

 

Related Articles

Back to top button