उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावहरिद्वार
Trending

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में देश के 50 लाख रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को दिए जा रहे हैं स्वरोजगार : Sanjay Chopra

Even in Dharmanagar Haridwar, the Municipal Corporation Administration took a meaningful initiative and provided free employment space to about 500 families in four vending zones as per the rules of Uttarakhand Municipal Ferry Policy and Rules.

हरिद्वार : फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में शिव मूर्ति चौक से नगर निगम के आयुक्त के कार्यालय तक लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भारी तादात में अपने घोषित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने से उत्साहित लघु व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में नारेबाजी करते हुए आभार यात्रा निकालकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी को अपनी पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंप कर सार्वजनिक तौर पर नगर निगम प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार पूरे भारतवर्ष राज्य सरकारों के माध्यम से 50 लाख रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित कर स्वरोजगार दिए जा रहे हैं जो कि हर्ष का विषय है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, काशीपुर, उधम सिंह नगर, नैनीताल पिथौरागढ़ राज्य के सभी जनपदों में स्थानीय नगर निकायों के माध्यम से शहरी समृद्धि के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षाएं के साथ राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना से जोड़ा जा रहा है।

धर्मानगर हरिद्वार में भी नगर निगम प्रशासन द्वारा सार्थक पहलकर उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियम नियमावली के नियम अनुसार चार वेंडिंग जोन में लगभग 500 परिवार को स्वतंत्र रूप से रोजगार करने लिए जगह मुहिया कराई जा रही है।

इससे उत्साहित सभी लघु व्यापारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते है।

नगर निगम के प्रांगण में लघु व्यापारियों के सभा के बीच जाकर मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी लघु व्यापारियों का अश्वासित करते हुए कहा एक सप्ताह के भीतर फेरी समिति की बैठक आयोजित की जाएगी और सरकार के निर्देशन में नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार अतिरिक्त वेंडिंग जोन बनाए जाने की कार्रवाई को और गतिमान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार यात्रा निकालकर आभार प्रकट करते लघु व्यापारियों में राजकुमार, मनोज कुमार मंडल, सचिन राजपूत, विकास सक्सेना, दाताराम, सुमित कुमार, कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, शुभम सैनी, फूल सिंह, सुनील कुकरेती, पवन कुमार, जय भगवान, रणवीर सिंह, आजम अंसारी, यामीन अंसारी, तस्लीम, नईम सलमानी, चंदन सिंह रावत, जय सिंह बिष्ट, बालवीर गुप्ता, आशा देवी, सुमन गुप्ता, कपिल कुमार, विजय, मनोज, श्रीमती पूनम माखन, पुष्पा दास, संगीता चौहान, हेमू शर्मा, अभिनव कुमार आदि भारी तादाद में लघु व्यापारी शामिल रहे।

 

Related Articles

Back to top button