उत्तराखंड लोक सेवा चयन आयोग में हुए भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अभी तक 18 लोगों को अरेस्ट कर लिया है और अब भी कई लोग पुलिस की रडार में हैं.
इनसे पूछताछ और सबूत कलेक्ट करने के बाद STF गिरफ्तारी कर सकती है. इधर, उत्तरकाशी में ‘भर्ती किंग’ के नाम से कुख्यात हो चुके जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह की गिरफ्तारी से राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई और बताया जा रहा है कि कुछ और हाई प्रोफाइल नाम भी इस मामले में संदेह के घेरे में हैं.
इधर, खानपुर विधायक ने साफ कह दिया है कि इतने बड़े घोटाले को जिला पंचायत का कोई सदस्य अंजाम नहीं दे सकता, पुलिस को बड़ी मछलियों पर भी एक्शन लेना चाहिए.
एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक हाकम सिंह ने भर्ती परीक्षा में शामिल 30 से ज्यादा परीक्षार्थियों को पेपर साॅल्व करवाया था. आरोपी हाकम मोरी के नेटवाड में इंटर कॉलेज में अध्यापक तनुज की मदद लेता था और उसको भी इस काम के लिए मोटी रकम देता था.
- Advertisement -
STF ने तनुज को शनिवार को अरेस्ट किया और उससे पूछताछ के बाद ही हाकम की गिरफ्तारी हुई. एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पेपर लीक मामले में अभी कुछ और हाई प्रोफाइल लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनसे जल्द पूछताछ के आधार पर गिरफ्तारी की जा सकती है.