प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अलग-अलग जिलों में हत्या की घटनाएं हो रही हैं. ताज़ा मामला पटना का है. अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
युवक की गोली मारकर हत्या.
मामला पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने के थोड़ी ही देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान विनय कुमार सिंह के रूप में की गई है।