देहरादून

उत्तराखंड: देहरादून में आज दोपहर 2 बजे से परेड ग्राउंड में दशहरा उत्सव के अवसर पर कई रूट रहेंगे डायवर्ट.

जुलूस का मार्ग श्री कालिका मंदिर, मोती बाजार से पलटन बाजार से राजपुर रोड से परेड ग्राउंड वाया कनक चौक और एस्टली हॉल होगा।

दशहरा उत्सव के दौरान सभी वाहनों के लिए परेड ग्राउंड के आसपास एक शून्य क्षेत्र होगा।

शहर में बुद्ध चौक, दर्शन लाल चौक, डूंगा हाउस जंक्शन, कनक चौक, रोजगार कार्यालय जंक्शन, कॉन्वेंट ट्राइसेक्शन, ओरिएंट चौक, सर्वे चौक, मनोज क्लिनिक, होटल पैसिफिक स्क्वायर और लैंसडाउन चौक समेत 11 बैरियर प्वाइंट होंगे।

परेड ग्राउंड में दशहरा उत्सव के लिए पहुंचने वाले लोग अपने वाहन पवेलियन ग्राउंड, रेंजर्स ग्राउंड और मंगला देवी इंटर कॉलेज में पार्क कर सकते हैं।

इन स्थानों पर पार्किंग की जगह उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में राजपुर की ओर से आने वाले आगंतुकों को सचिवालय के पास और मंगला देवी इंटर कॉलेज के सामने एसजीआरआर स्कूल में वाहन पार्क करने होंगे।

रिस्पना की ओर से आने वाले वाहनों को बन्नू स्कूल मैदान में खड़ा किया जाएगा। बल्लूपुर और किशननगर क्षेत्र से आने वाले वाहनों को जनपथ मार्केट बिंदल पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।

सर्वे चौक, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग और रायपुर से आने वाले वाहनों को पॉलीटेक्निक कॉलेज की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा. सहारनपुर चौक और प्रिंस चौक से आने वाले वाहनों को हिमालयन हथियारों की दुकान और दून अस्पताल चौक के बीच खड़ा किया जाएगा।

वीआईपी और अधिकारियों के वाहन परेड ग्राउंड के पीछे और दूंगा हाउस और दून क्लब के पार्किंग स्थलों में पार्क किए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button