पौड़ी गढ़वाल

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार देर शाम बारातियों से भरी बस के गिरि खाई में, पच्चीस लोगों की मौत.

राहत कार्य अभी भी जारी है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बुधवार सुबह यूनीवार्ता को बताया कि हादसे में पच्चीस लोगों की मौत हो चुकी है। बस में करीब 45 से 50 लोग सवार थे।

उल्लेखनीय है कि हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र के ग्राम लालढांग में स्थित शिव मंदिर के निकट रहने वाले संदीप पुत्र स्व़ नंदराम की बारात मंगलवार दोपहर एक बजे पौड़ी जिले के कांडा गांव के लिए घर से रवाना हुई थी।

बाराती एक बस में सवार थे, जबकि दूल्हा संदीप कार से गया था।

बारातियों की बस पौड़ी के बीरोंखाल सिमड़ी बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड में बस के घाटी में गिरने पर कई लोगों के हताहत होने की दुर्घटना से दुखी हूं।

इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं।

मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

 

Related Articles

Back to top button