अरनव अपने दोस्तों के साथ खेलने के बाद घर को लौट रहा था कि इसी बीच उसे गुलदार उठा कर ले गया।
रात को जब अरनव घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन की गई।
अंधेरा होने के कारण वन विभाग व राजस्व विभाग के संयुक्त सर्च ऑपरेशन के बाद रात दो बजे मृतक अरनवका शव घर से 1 किमी दूर जंगल की में झाड़ियों से बरामद हुआ।
घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है।
- Advertisement -