उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में जमीन बेचने में धोखाधड़ी, एक जमीन को 3 भाइयों ने बेचा तीन बार, पुलिस ने किया सात लोगों को गिरफ्तार:
ऐसे में अगर आप भी देहरादून में जमीन खरीदना चाहते हो तो हो जाए सावधान, आप के साथ भी हो सकता भी हो सकता हैं, फर्जीवाड़ा।
राजधानी देहरादून में भू-माफिया बड़े लेवल पर कर रहे हैं फर्जीवाड़ा।
एक ऐसा ही फर्जीवाड़ा का नया मामला देहरादून से सामने आया हैं।
देहरादून में भूमि मालिकों द्वारा एक ही भूमि को फर्जी दस्तावेजो को सहायता से तीन बार बेच दिया गया हैं।
एक ही जमीन को तीन बार बेच डालने के इस फर्जीवाड़े के इस मामले में तीन सगे भाइयों समेत सात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
इस जानकारी के मुताबित आपको बतादे कि देहरादून में भूमाफिया इस कदर बेखौफ हो गए है कि एक ही जमीन को वे फर्जीवाड़ा कर कई- कई बार बेच डालते हैं।
जमीन फर्जीवाड़े का यह मामला देहरादून के पौंधा में तीन सगे भाइयों ने एक ही भूमि को फर्जी दस्तावेजों से तीन बार बेच दिया था।
अब प्रेमनगर थाना पुलिस ने इस मामले में तीनों भाइयों समेत सात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया हैं।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने बताया कि वसंत विहार के हरबंसवाला निवासी रमेश चंद आर्य ने एसएसपी कार्यालय में अपने साथ हुई जमीन संबन्धित धोखाधड़ी कि शिकायत कि थी।
शिकायत के अनुसार अगस्त 2021 में उन्होने पौंधा में तीन सगे भाइयों प्रदीप कुमार , विजय कुमार, सुनील कुमार से जमीन खरीदी थी।
पीड़ित ने आरोप लगाया हैं कि रजिस्ट्री के नाम पर तीनों ने शुरुआत में टालमटोल कि और फिर एक भाई को बीमार बताकर रजिस्ट्रार को घर बुलाकर घर में ही रजिस्ट्री करा ली।
जब रमेश आर्य ने भूमि पर चहारदीवारी कराने पहुंचे तो पूजा तलवार नाम कि महिला भूमि पर अपना हक जताने पहुँच गई थी ।
उस महिला ने बताया कि वह जमीन अपनी बताई और इस पर रमेश ने तहसील से भूमि के दस्तावेज़ मंगवाए तो पता चला कि भूमि को पहले ही प्रदीप कुमार, विजय कूमर एवं सुनील कुमार के पिता अपने सहखातेदार के साथ मिलकर बेच चुके हैं।
यही नहीं कि इसके आलावा भी भूमि को एक और कंपनी को भी बेच दिया गया हैं।
पीड़ित कि तहरीर के आधार पर आरोपित सुनील कुमार, प्रदीप कुमार और विजय कुमार के साथ उनके पिता के सहखातेदार विनोद कुमार, सतीश कुमार, शास्त्री लाल और जमिलाल ले विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया हैं।