टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग: बादल फटने से ग्राम त्युंखर के काश्तकारों की कई हेक्टयर भूमि को हुआ नुकसान।
- धान की फसल को हुआ भारी नुकसान.
- थार्ती-भटवाड़ा में 3 पुलिया भी बही.
जनपद रुद्रप्रयाग में देर रात से लगातार बारिस होने से विकासखण्ड जखोली के ग्रामपंचायत त्यूखर में बादल फटने से काश्तकारों की कई हेक्टयर भूमि बह गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार त्युंखर ग्राम पंचायत के पनगोला नामी तोक में बादल फटने से लोगो के खेत खलियान,पेयजल योजनाएं ,सम्पर्क मार्ग व कई आवासीय भवनों में मलवा जाने की सूचनाएं मिल रही है।
बादल फटने की घटना का समाचार मिलते ही तहसील प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग मौके के लिये हुए रवाना ।