वाहन चालक द्वारा मजदूरों को बचाने का प्रयास किया गया लेकिन एक मजदूर अनिल राणा पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम तेफना पोस्ट नंदप्रयाग जनपद चमोली के थे उनकी उम्र 25 वर्ष थीं और जो की वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया की वाहन अनियंत्रित होकर गिर्थी गंगा में गिर गया और मौके पर मजदूरों ने चालक को बाहर निकालकर चालक को घायल को महार के मेडिकल में लाया गया और चिकित्सक द्वारा घायल अनिल राणा को मृतक घोषित कर दिया और वाहन चालक घायल को नायक सिरजुद्दीन का मिलिट्री हॉस्पिटल जोशीमठ में उपचार चल रहा हैं।
- Advertisement -