उत्तराखण्ड

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा 2021 में हुई गड़बड़ी में घिरे सचिवालय के दो अपर निजी सचिवों को सचिवालय प्रशासन से किया निलंबित.

जसपुर निवासी अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह और गौरव कुमार चौहान को एसटीएफ ने आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले में दस अगस्त को अरेस्ट कर लिया था।

इसके बाद इन दोनों के निलंबन में सचिवालय प्रशासन ने लंबा इंतजार किया।

48 घंटे से अधिक का समय पुलिस हिरासत में बिताने के बाद भी इनका निलंबन न करने पर सवाल उठ रहे थे।

सचिवालय प्रशासन ने कार्रवाई करने की बजाय न्याय विभाग को परामर्श के लिए फाइल भेज दी।

न्याय विभाग से फाइल में परामर्श न आने का हवाला देते हुए निलंबन को लगातार टाला जा रहा था।

इस मामले में सचिवालय प्रशासन की भूमिका ही सवालों के घेरे में आने पर मंगलवार को अपर सचिव वेदीराम की ओर से दोनों अपर निजी सचिव के निलंबन आदेश जारी किए गए।

 

 

 

Related Articles

Back to top button