National

घर में यहाँ भूलकर भी न लगाएं तुलसी का पौधा , तरक्की की जगह होने लगेगा पतन

तुलसी का पौधा : अक्सर लोग अपने घरों में या घर के आंगन में तुलसी का पौधा जरूर लगाते हैं. खासकर हिंदुओं के घर में तुलसी का पौधा तो दिखेगा ही दिखेगा, क्योंकि तुलसी साक्षात लक्ष्मी जी का रूप मानी जाती हैं और विष्णु भगवान की सबसे प्रिय होती हैं. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां कभी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती, पर ऐसा देखा जाता है कि तुलसी का पौधा कई बार सूख जाता है.

ऐसा कई कारणों से हो सकता है लेकिन वास्तुशास्त्र के हिसाब से देखें , तो लोग वास्तु के हिसाब से तुलसी का पौधा उचित स्थान पर नहीं रखते, वास्तु दोष लगने से तुलसी का पौधा सूख जाता है. तुलसी का पौधा हमेशा घर की उत्तर दिशा में लगाना चाहिए, क्योंकि उत्तर दिशा लक्ष्मी जी की दिशा होती है.

तरक्की की जगह होने लगेगा पतन

घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है. इस दिशा में देवी देवताओं का स्थान होता है और यह हरे रंग को भी रिप्रेजेंट करता है. इसलिए यहां तुलसी का पौधा लगाना अति शुभ होता है. अगर आपने अपने घर में तुलसी पौधा दक्षिण की दिशा में लगा दिया है तो फिर यह बहुत अशुभ हो जाएगा. इसलिए वास्तु के अनुसार ही पौधे की जगह का चयन करें.

यह भी पढ़ें : प्रेगनेंसी में उल्टी रोकने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय,,जल्द मिलेगी राहत

उत्तर दिशा में रखने से आप देखेंगे कि तुलसी का पता नहीं सुखेगा और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा. घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी. घर में पैसों की आवक होती रहेगी. लोगों के बीच प्रेम भाव बना रहेगा.

कृष्णा कुमार

I am 23 years old, I have passed my master's degree and I do people, I like to join more people in my family and my grandmother, I am trying to learn new every day in Pau. And I also learn that I love to reach my knowledge to people

Related Articles

Back to top button