INDIAउत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

बसंत पंचमी पर ऐसे करें माँ सरस्वती का ध्यान,,,,मुख्यमंत्री धामी ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं....

Basant Panchami – Celebration of knowledge and natural beauty.

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बसंत पंचमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी ।

उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना के साथ ही प्राकृतिक सौन्दर्य एवं नई ऊर्जा के संचार का संदेश देता है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए संकल्प लेने की भी अपील की है।

बसंत पंचमी (सरस्वती पूजा) ,बसंत पंचमी न केवल वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, बल्कि सरस्वती पूजा का समय भी है।

चेतना का यह उत्सव ज्ञान का पर्व भी है और देवी मां सरस्वती का विशेष दिन है. सनातन और आध्यात्म की दृष्टि से मां सरस्वती ही समस्त ज्ञान हैं।

वही वेदों का स्वरूप भी हैं. जीवन को चेतना प्रदान करनेवाली माँ सरस्वती की कृपा से मनुष्य ज्ञान के अथाह भण्डार में गोते लगाता है।

माघ मास की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है। इस दिन यज्ञोपवीत संस्कार और कर्णछेदन की परम्परा भी हिन्दू धर्म में मान्य है।

इस अवसर पर, लोग कई तरीकों से सरस्वती पूजा मनाते हैं। ज्ञान, संगीत और कला की देवी मानी जाने वाली देवी सरस्वती की मूर्तियों की पूजा घरों और शिक्षण संस्थानों में की जाती है।

काव्य और संगीत सभाएं आयोजित की जाती हैं। बच्चों को उनके अक्षर लिखना सिखाया जाता है। लोग पीले रंग के कपड़े भी पहनते हैं और समारोहों में हिस्सा लेते हैं।

मीठे पीले चावल, हलवा , हल्दी, गुड़, गंगाजल, पुष्प, अक्षत से सरस्वती माता की पूजा -अर्चना की जाती है।

बच्चे इस दिन पतंग उड़ाकर भी त्यौहार का आनंद उठाते है. आज के ही दिन होली पर्व का झंडा लगाया जाता है।

 

 

Related Articles

Back to top button