देहरादून
Trending

सत्र के दूसरे दिन की हलचल,,अनुपूरक बजट समेत पेश होंगे यह विधेयक

Uttarakhand Assembly Monsoon Session: Eight bills including supplementary budget of Rs 5600 crore will be presented.

देहरादून : विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को अनुपूरक बजट समेत आठ विधेयक पेश होंगे। लगभग 5600 करोड रुपये का होगा अनुपूरक बजट।

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन परिसर 16 महीने के बाद अब गुलजार हो गया है।

विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। वहीं विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को अनुपूरक बजट समेत आठ विधेयक पेश होंगे।

लगभग 5600 करोड रुपये का होगा अनुपूरक बजट। 

वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम अनुपूरक मांगों (अनुपूरक बजट) का प्रस्तुतीकरण शाम चार बजे होगा।

अनुपूरक बजट के साथ ही विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उत्तराखंड लोक एवं निजी संपत्ति क्षति वसूली समेत आधा दर्जन विधेयक सरकार सदन में पेश करेगी।

सदन में होगा आज यह कामकाज

  • सरकार द्वारा आज सदन के पटल पर रखी जाएगी CAG की रिपोर्ट।
  • शहरी विकास मंत्री नगर पालिका विधेयक 2024 को पास करेंगे।
  • मुख्यमंत्री लोक तथा निजी सम्पति क्षति वसूली विधेयक 2024 सदन में पारित किया जाएगा।
  • मुख्यमंत्री जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम 2024 को पारित करेंगे।
  • खेल मंत्री उत्तराखंड खेल यूनिवर्सिटी विधेयक 2024 को पारित करेंगे
  • मुख्यमंत्री उत्तराखंड कारागार और सुधारात्मक सेवाएं 2024 विधेयक पारित करेंगे।
  • शाम चार बजे आएगा अनुपूरक बजट, तकरीबन 5600 करोड़ का हो सकता है अनुपूरक बजट।

Related Articles

Back to top button