उत्तराखंड डीजीपी ने जिस महिला की शिकायत से जसपुर थाना कोतवाल को सस्पेंड किया था, अब वही महिला कोतवाल की पैरवी में हुयी खड़ी, कोतवाल को महिला ने बताया निर्दोष.
महिला ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा की उसने गुसे में आकार कोतवाल अशोक कुमार पर झुठा आरोप लगा दिया था और 27 सितंबर को जिस महिला ने कोतवाल अशोक कुमार पर शिकायत की थी तो डीजीपी अशोक कुमार ने कोतवाल को सस्पेंड कर दिया था।
जिससे की वही महिला अब डीजीपी को पत्र लिखकर बोल रही हैं कि मीने गुस्से में आकार कोतवाल को झुठे आरोप लगाए थे।
महिला अब बोल रही है कि में अपनी शिकायत पर अब कोई कार्रवाई नहीं चाहती हूँ।
काशीपुर निवासी एक महिला ने डीजीपी को बताया कि विगत 12 सितंबर को उसने जसपुर कोतवाली में एक व्यक्ति के विरूद्व तहरीर दी थी।
जिसमें कि कोतवाल ने धारा 354 व 420 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया था और वह धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज करवाना चाहती थी।
कोतवाल ने जब ऐसा करने के लिए मना किया तो महिला को गुस्सा आया और उसने कोतवाल के खिलाफ तैश में आकार डीजीपी से शिकायत का दी थी ।
डीजीपी अशोक कुमार ने भी महिला कि शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई कराते हुये जसपुर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया था और एसएसपी उधम सिंह नगर को मामले के जांच के आदेश दे दिये थे।
अब मामला ये है कि महिला ने जो विडियो डीजीपी अशोक कुमार को दिखाई और जो पत्र महिला द्वारा डीजीपी को भेजा गया हैं तो पुलिस को झूठी शिकायत करने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।