उधम सिंह नगर

आखिर क्यों उत्तराखंड पर मंडरा रहा हैं बड़ा खतरा? एनआईए के छापे में मचा हड़कंप:

किसान आंदोलन के वक्त भी उधम सिंह नगर में कई अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा था जो कि खालिस्तान के समर्थन में थे।

एक बार फिर से यहां पर एक बड़ी घटना हुई है।

उत्तराखंड के बाजपुर से बड़ी खबर आ रही है।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह यहां एक घर पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने छापा मारा है।

ये छापेमारी सुल्तानपुर पट्टी के गांव रतनपुरा निवासी गुरविंदर सिंह के घर पर की गई है।

मौके पर पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि जिसके घर पर छापेमारी हुई है वह खालिस्तान का सपोर्टर है।

जानकारी के अनुसार उधमसिंहनगर जनपद में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर के बाजपुर के ग्राम रतनपुरा में आज सुबह 6:00 बजे से छापेमारी कार्यवाही की जा रही है।

जिसके घर में छापेमारी की गई उसकी पहचान गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है।

माना जा रहा है कि गुरविंदर सिंह खालिस्तानी विचारधारा से संबंध रखते हैं और उनके कई आंतरिक संबंध खालिस्तानी समर्थकों से हैं।

गुरविंदर सिंह के खालिस्तान समर्थक से संपर्क होने की आशंका है।

जिसे लेकर एनआईए पूछताछ के लिए बाजपुर पहुंची।

बताया जा रहा है कि छापे के दौरान टीम को गुरविंदर घर पर नहीं मिला है।

गुरविंदर सिंह और उसके पिता विदेश में है।

वहीं, एनआईए के टेरर, ड्रग तस्करों, गैंगस्टर्स के नेटवर्क से जुड़े मामले को लेकर भी पूछताछ की बातें सामने आई हैं।

एनआईए की टीम पंजाब हरियाणा, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button