INDIA
Trending

प्रधानमंत्री ने बताया कौन है उनका राजनीतिक वारिस,,कई दिनों से छिड़ी थी बहस...

Prime Minister Narendra Modi's big statement: 'I have no political heir, the people of the country are my heirs'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक वारिस को लेकर देश में चल रही बहस के बीच बड़ी टिप्पणी करते हुए अपने उत्तराधिकारी की बाबत बड़ी जानकारी चुनावी जनसभा में लोगों को दी है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के महाराजगंज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित की गई चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरा कोई भी राजनीतिक वारिस नहीं है बल्कि देश के लोग ही मेरे राजनीतिक उत्तराधिकारी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की धरती बिहार को राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस ने वसूली के लिए पहचान दी है।

उन्होंने कहा कि लोग गांव-गांव जाए और भाजपा के मतदान करने को कहे।

उन्होंने कहा कि जनसभा में आई पब्लिक गांव जाकर अन्य लोगों को बताएं कि एनडीए की सरकार फिर से बनी तो उन्हें मकान मिलेंगे। यह मकान घर की महिला मुखिया के नाम पर होंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों बाद रहस्य उजागर करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि तीसरी बार सत्ता में आते हैं तो वह अपना कार्यकाल पूरा करने के बजाए बीच में ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पीएम बनने के लिए अपना पद छोड़ सकते हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चुनाव बाद हटाने की बात कही थी।

 

Related Articles

Back to top button