देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड और वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स की प्रतिक्रिया आई सामने
उत्तराखंड मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मुफ्ती शमून काजमी ने आज संसद में पेश होने वाले वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि आज संसद में पेश होने वाला वक्फ संशोधन विधेयक 2024 एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने व्यवस्था में हेराफेरी की और मुसलमानों को वोट बैंक बनाने के लिए हर संभव हथकंडा अपनाया।
गौतस्करों पर देहरादून पुलिस की कड़ी कार्रवाई
देहरादून पुलिस ने गौकशी के मामलों में वांछित शातिर बदमाश एहसान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पंद्रह हजार के इनामी एहसान (22) की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। बुधवार सुबह सहसपुर क्षेत्र के तिमली धर्मावाला के पास पुलिस चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोका गया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस टीमों ने उसका पीछा किया, जिसके बाद तिमली के जंगल में बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई।
कोर्ट में उलझी भर्ती, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं के साथ ही अब सहायक अध्यापक(एलटी) भी विभागीय सीधी भर्ती से इंटर कालेजों में प्रधानाचार्य बन सकेंगे। कोर्ट में उलझी भर्ती के लिए सरकार अब कैबिनेट में प्रस्ताव लाने जा रही है। शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव लाकर विभागीय सीधी भर्ती से प्रधानाचार्य के पदों को भरा जाएगा। प्रदेश के इंटर कालेजों में प्रधानाचार्यों के 79 प्रतिशत पद हैं खाली हैं।
राष्ट्रीय खेल…संविदा पर नियुक्त 279 कोचों की 15 अप्रैल से होगी बहाली
38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान राज्यभर में संविदा पर नियुक्त 279 कोच 15 अप्रैल से बहाल कर दिए जाएंगे। बजट की कमी के कारण इन कोचों के वेतन पर संकट मंडरा रहा था, लेकिन सरकार और विभाग ने अन्य विभागों के बचे बजट से वेतन देने का प्रयास शुरू कर दिया है।
- Advertisement -
आठ शहरों में बनेंगी 23 खेल अकादमी
राज्य के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी खोली जाएंगी। इसके लिए लेगेसी प्लान का ड्राफ्ट तैयार हो चुका है। इसके तहत 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए देश-विदेश से मंगाए गए लगभग 100 करोड़ के खेल उपकरणों की देखरेख सुनिश्चित होगी। साथ ही 23 खेलों की अलग-अलग अकादमी बनने से राज्य से श्रेष्ठ खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। इस योजना पर करीब 33 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
सीएम धामी ने 20 पदाधिकारियों को सौंपे दायित्व
प्रदेश सरकार ने दायित्वों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा के 20 पदाधिकारियों को विभिन्न परिषद, आयोग व समितियों में दायित्व दिया गया है। लंबे समय से दायित्वों को लेकर सरकार पर दबाव था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दायित्व देकर दवाब कम किया है।
प्रदेश के आर्थिकी में हुई है बढ़ोतरी
उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता व धामी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री विश्वास डाबर ने धामी सरकार के 3 साल के कार्यकाल को उत्तराखंड के लिए बेहद सार्थक बताया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास काफी तेजी के साथ हो रहा है। प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल में 20 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। इसके अलावा सरकार पर जो कर्ज का बोझ है उसे कम किया जा रहा है समय पर किस्त और ब्याज दोनों अदा की जा रही है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत बयान के पर भाजपा का स्पष्टीकरण
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संसद में अवैध खनन को लेकर दिए गए बयान पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को किसी व्यक्ति विशेष से जोड़कर न देखा जाए, क्योंकि उन्होंने व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए यह मुद्दा उठाया था. वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसी भी तरह का अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है साथ ही साथ मीडिया में जो बातें प्रसारित हो रही है कि आईएएस एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा गया है यह भी महज एक अफवाह मात्र है।
भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में विकासखंड ऊखीमठ में उत्तराखंड सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने शिरकत की इस दौरान भू-कानून और यूसीसी कानून पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आशा नौटियाल द्वारा 9 स्वयं सहायता समूहों को कुल 38 लाख 55 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। इसके साथ ही 10 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी प्रदान की गई।
नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों के बीच विवाद
शिवालिक नगर पालिका के ऑफिस में कांग्रेस और निर्दलीय सभासदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। सभासदों ने अध्यक्ष राजीव शर्मा पर अभद्रता का आरोप लगाया, जिसके बाद ऑफिस परिसर में धक्का-मुक्की भी हुई। अंततः अध्यक्ष राजीव शर्मा ने माफी मांगने के बाद मामला शांत किया।