देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : देवप्रयाग के पास नदी में गिरा वाहन
देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग मूल्य गांव के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि वाहन में पांच लोग सवार थे, जिसमें से एक महिला का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल भेज दिया गया गया।
जजों की चयन परीक्षा में एक भी अभ्यर्थी नहीं हुआ पास
नैनीताल हाइकोर्ट की ओर से राज्य में हायर ज्यूडिशियल सर्विस कैडर के लिए आयोजित परीक्षा में एक भी अभ्यर्थी सफल नहीं हुआ। 22 उम्मीदवार परीक्षा में बैठे ही नहीं और 42 में से कोई साक्षात्कार के लिए योग्य नहीं पाए गए। परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है।
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट पर हरिद्वार में प्रशासन सख्त
रुड़की में पिछले दिनों खुलेआम शस्त्र लहराने के वीडियो पूरे देश में वायरल होने और जमकर हवाई फायरिंग के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठा लिए हैं। अब जिले में एक से अधिक असलहे किसी के पास हैं तो उसे जमा कराना होगा। ऐसा नहीं करने वाले व्यक्ति के सभी लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने यह फैसला गृह मंत्रालय के निर्देश पर लिया है।
आज भी पहाड़ से मैदान तक बिगड़ा रहेगा मौसम…
बीते दो दिनों से बिगड़े मौसम ने भले ही गर्मी से राहत दिलाई हो, लेकिन पर्वतीय जिलों में राहत की बारिश आफत बनकर आई है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को भी पर्वतीय जिलों में झोंकेदार हवाओं व तेज दौर की बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। जबकि, प्रदेशभर के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
- Advertisement -
देशभर के 337 साइबर अपराधियों पर अब कसेगा शिकंजा
देशभर के 337 साइबर अपराधियों के खिलाफ एसटीएफ ने ऑपरेशन प्रहार शुरू किया है। इसके तहत 30 अधिकारियों और कर्मचारियों की एक विशेष टीम का गठन किया गया है। सभी अपराधी उत्तराखंड में दर्ज 200 से अधिक मुकदमों में नामजद हैं। इसके अलावा कुछ संदिग्ध अपराधी भी हैं। इन सभी का पहले सत्यापन होगा। इसके बाद इनके खिलाफ गिरफ्तारी और नोटिस की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम चरण में विशेष टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
लोक उत्सव के रूप में होगी नंदा देवी राजजात यात्रा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 2026 में होने वाली नंदा राजजात यात्रा लोक उत्सव के रूप में आयोजित होगी। 280 किमी लंबी यह यात्रा 20 दिन चलेगी।
सीएम धामी के सभी DM को निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस साल अत्यधिक गर्मी के आसार हैं। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को पेयजल किल्लत वाले स्थानों को चिह्नित कर इससे निपटने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को राज्य सचिवालय में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति के संबंध में सभी जिलाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक ले रहे थे।
व्यावसायिक वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य
चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से 13 या इससे अधिक यात्री क्षमता के व्यावसायिक (कमर्शियल) वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। दूसरे राज्यों के ऐसे वाहनों को 15 दिन के लिए ही ग्रीन कार्ड मिलेगा जबकि उत्तराखंड के वाहनों के लिए पूरी यात्रा अवधि के लिए कार्ड मान्य होगा।
इस दिन आरपार होगी सिलक्यारा सुरंग
यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग आगामी 16 अप्रैल को आरपार हो जाएगी। इसके लिए एनएचआईडीसीएल और कार्यदायी संस्था की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं सुरंग के आर-पार होने पर वहां पर भव्य कार्यक्रम की तैयारी भी की जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय राज्य सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी शिरकत कर सकते हैं।
जम्मू में LoC पर मुठभेड़ में सेना के JCO बलिदान
जम्मू (Jammu Encounter) में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) शहीद (Indian Army JCO Martyred) हो गए। आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम रही। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक जेसीओ घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई। फिलहाल पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं।