उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

जमीन दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाला अभियुक्त चढ़ा दून पुलिस के हत्थे.....

Fake agreement and fraud: Accused arrested in the name of getting land in Dehradun.

देहरादून : थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत जमीन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति को मालिक बनाकर 35 लाख रुपए हड़पनें का मामला सामने आया है।

इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस के अनुसार 21अगस्त 2023 को वादी राजेन्द्र प्रसाद पुत्र बच्ची राम निवासी ग्राम व पो0ओ0 रामडा तल्ला जिला चमोली गढवाल द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि विपक्षी अरविन्द मनोडी व उसके साथियों ने मुझे हरभजवाला मे जमीन दिखाई व अरविन्द मनोडी को जमीन का मालिक बताकर फर्जी इकरारनामा तैयार कर मुझसे 35 लाख रुपये धोखाधडी से हडप लिये और मेरी रजिस्ट्री नही कर रहे है।

दाखिला तहरीर के आधार त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटेलनगर पर धारा 420/120बी/467/468/471/506 IPC बनाम अरविन्द मनोडी आदि मुकदमा पंजीकृत किया गया।

केस दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त लागातार फरार चल रहा था।

जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी / पतारसी कर अभियुक्त के घर व सम्भावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही थी।

आई क्रम में 30 जनवरी 2024 को अभियुक्त अरविन्द मनोडी को ISBT से गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तार अभियुक्त 

अरविन्द मनोडी पुत्र दयाराम मनोडी निवासी हरभजवाला पो0ओ0 मेंहूवाला थाना पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष।

 

Related Articles

Back to top button