राजस्थान में चल रही तिरंगा रैली और स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस ने अलर्ट जारी किया है। इंटेलिजेंस ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों व डीसीपी को स्वतंत्रता दिवस पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ के साथ इंटेलिजेंस खुद नजर रखे हुए है डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने पुलिस को बाहर से आने वाले लोगों की तस्दीक करने के भी निर्देश दिए हैं।
अलर्ट जारी होने के बाद अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने एक आदेश जारी कर जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में 14 से 16 अगस्त तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
उन्होंने बताया कि देशभर में ड्रोन से कई अवांछनीय घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है और जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के दौरान आतंकी संगठनों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा ड्रोन उपयोग से कमिश्नरेट क्षेत्र की सुरक्षा प्रभावित किए जाने की आशंका है। इसके चलते तीन दिन तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।