Mx Player एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी की कहानी लेकर आ रहा हैं. इस इलाके में 4 लाख की आबादी है. मजबूत कहानी और उम्दा स्टार कास्ट से भरपूर इस वेब सीरीज का नाम है ‘धारावी बैंक’. इस क्राइम और थ्रिलर बेस्ड सीरीज में अन्ना यानि की सुनील शेट्टी का किरदार बेहद अलग होनेवाल है जिसे शायद ही आपने देखा हो. विवेक ओबेरॉय और एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी बेहद अलग नजर आनेवाले हैं.
धारावी इलाके में ही हुई हैं शूटिंग
आपको बता दें कि इस सीरीज की अधिकांश शूटिंग धारावी इलाके और वहाँ पर बसी हुई झोपड़ियों में हुई हैं. अपराध और रहस्य से भरी हुई इस वेब सीरीज को डायरेक्ट किया हैं समित कक्कड़ ने. MX Player पर आनेवाले वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ के बारे में बताते हुए MX Player के चीफ कॉन्टेंट ऑफिसर,गौतम तलवार कहते हैं कि,” धारावी बैंक एक ऐसी क्राइम, थ्रिलर और बदले की अनोखी कहानी हैं जो आपको अंत तक बांध कर रखेगी जहाँ आप अंदाजा नही लगा पाएंगे कि अगले ही पल क्या होनेवाला है. मैं सौभाग्यशाली हू. कि इतने बड़े कास्ट और क्रू की कड़ी मेहनत और निष्ठा के जरिये जीवन की ये कहानी लोगो के सामने आ पाएगी. ”
इस वेब सीरीज से ओटीटी डेब्यू करेंगी शांतिप्रिया
वहीं अभिनेत्री शांतिप्रिया वेब सीरीज ‘धारावी बैंक’ से ओटीटी में डेब्यू करने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने 1991 में फिल्म ‘सौगंध’ बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. ओटीटी शो के बारे में बात करते हुए शांतिप्रिया ने द हंस से खास बातचीत में कहा था,” अभी मैं अपनी भूमिका के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन यह निश्चित रूप से सबसे दिलचस्प और अलग अवतारों में से एक है. मेरे प्रशंसकों को कुछ अलग देखने को मिलेगा. मैं कुछ अलग करना चाहती थी और यह उनमें से एक है.”
आश्रम 3 और मत्स्य कांड के बाद ‘धारावी बैंक’
MX Player इसके पहले एक के बाद एक सफल सीरीज दे चुका हैं जिसमे एक बदनाम- आश्रम 3, मत्स्य कांड और कैंपस डायरीज हैं जो 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. और अब बहुत ही जल्द ‘धारावी बैंक’ हंगामा करने के लिए तैयार है.