भाजपा नेता ने मामले में तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
भाजपा नेता के समर्थकों ने पुलिस को बताया कि हमलावर भीम आर्मी से जुड़े हुए लोग थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शुभ है लगभग 11:00 बजे के आसपास भाजपा नेता राम कुमार चौधरी अपने समर्थकों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी और अन्य तीन गाड़ियों के काफिले के साथ देहरादून मुख्यमंत्री के किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
भाजपा नेता जैसे ही डिफेंस कॉलोनी स्रुड़की के पास पहुंचे थे इसी दौरान पहले से ही घात लगा कर बैठे लोगों ने उनकी गाड़ियों पर एक पत्थरों से हमला कर दिया।
- Advertisement -
भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ किसी तरह जान बचाकर मौके से भागे।
मामले में भाजपा नेता ने हमलावरों को नामजद करते हुए सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी है।
हमले में राजकुमार, जसवीर, रिंकू, राहुल, परवीन आदि घायल होना बताए गए।
पुलिस ने पांचो का मेडिकल के लिए भिजवाया है।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
भाजपा नेता का आरोप है कि हमलावर भीम आर्मी से जुड़े हुए लोग थे।