देहरादून न्यूज़ : 17 मई 2022 को एस.एफ.आई के अखिल भारतीय अभियान पर Students’ federation of India उत्तराखंड राज्य कमेटी ने राज्य की अलग अलग इकाईयों में सेना भर्ती की मांग उठाई Students’ federation of India राज्य सचिव हिमांशु चौहान ने बताया की आज यह मांग पुरे देश भर में उठा रहा है, साथ ही बताया की आज जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से रक्षा मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन भेजा गया।
चौहान ने बताया की स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया (Students’ federation of India) हर क्षेत्र में स्थायी रोजगार एवं सभी भर्तियों को अविलंब भरने के पक्ष में है। सेना भर्ती की प्रक्रिया दो साल से लम्बित है तथा अभी सरकार द्वारा सेना में अल्पकालीन भर्ती करने का नया नियम सेना जैसी प्रतिष्ठित संस्थान को तबाह करने एवं हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी विध्वंसक हो सकता है।
रक्षा मंत्रालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार भारतीय सेना में भर्ती के लिए पिछले दो साल से किसी भी रैली का आयोजन नहीं हुआ हैं,जबकि सेना में सवा लाख से ऊपर पद रिक्त हैं।भर्तियाँ ना होने से हमारी सेना में जवानों की कमी तो आई ही है इसके साथ ही अपने देश की सेवा करने और एक स्थिर कैरियर बनाने के लिए भारतीय सेना में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के सपनों पर भी पानी फिर गया है क्योंकि भर्तियों के इंतज़ार में कई सारे अभ्यर्थी उम्र की समय सीमा पूरी कर चुके हैं।
- Advertisement -
डी ए वी इकाई सचिव मनोज कुवर
राज्य कमेटी सदस्य व् डी ए वी इकाई सचिव मनोज कुवर बताते है सरकार ने रक्षा के क्षेत्र में सौ प्रतिशत एफ. डी. आई. की मंजूरी पहले से ही दे रखी है। जिसके चलते हमारे देश के आयुध कारखाने औने-पौने दामों पर निजी हाथों में बेचे जा रहे हैं।कर्मचारियों की छंटनी जारी है। जिससे रक्षा क्षेत्र में रोजगार में लगातार कमी तो आ ही रही लेकिन इससे देश की सुरक्षा का खतरा बढ़ रहा है।
इस अवसर पर शुभम कंडारी , साक्षी रावत ,सोनू , सचिन सैनी ,हरी आदि लोग उपस्थित रहे।
मुख्य मांगे :-
- केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सेना भर्ती रैलियां बिना किसी देरी के होनी चाहिए और प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाना चाहिए।
- उन सभी छात्रों और युवा उम्मीदवारों को जो वर्ष 2020 और 2021 में भर्ती होने के योग्य थे,उन्हें कम से कम दो वर्ष की आयु छूट दी जानी चाहिए।
- भारतीय सेना और अन्य रक्षा सेवाओं में सभी रिक्तियों और आवश्यकताओं को तुरंत भरा जाए।
- अग्निवीर जैसी अस्थाई भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर के पुरानी भर्ती प्रकिया के ज़रिये स्थायी भर्तियाँ तत्काल शुरू की जाये।
यह भी देखें :-
- realme 5 कैमरा वाला मोबाइल और रेडमी मोबाइल 5 कैमरा वाला की कीमत यह है
- 4 धाम यात्रा की कर रहे हैं तैयारी तो चंद्रशिला तुंगनाथ उत्तराखंड जाना न भूलें यहाँ है स्वर्ग से भी सुन्दर
- PM Atal Pension Yojana : आपकी पत्नी को हर महीने 10,000 रुपये पेंशन मिलेगा, जान सकते हैं प्रक्रिया
- Ducati Desert X और Audi RS Q e-tron में भारत में दस्तक देगी