रिपलिंग के को-फाउंडर ने पत्नी और चेन्नई पुलिस पर लगाए उत्पीड़न के आरोप : चेन्नई के टेक उद्यमी प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने अपनी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध की भी बात कही है. प्रसन्ना ने मसले को सोशल मीडिया पर साझा किया है. वहीं, प्रसन्ना की पत्नी दिव्या ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. साथ ही उन्होंने प्रसन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
प्रसन्ना शंकर एक टेक उद्यमी हैं और वे सिंगापुर में बेस्ड ‘0xPPL’ नाम की एक क्रिप्टो सोशल नेटवर्क कंपनी के संस्थापक हैं. इसके अलावा वे रिपलिंग नाम की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के को-फाउंडर रह चुके हैं. प्रसन्ना ने तमिलनाडु के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), त्रिची से पढ़ाई की है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर 23 मार्च को लिखे एक पोस्ट में मामले को विस्तार से बताया है. इस पोस्ट को अब तक 1.6 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी से तलाक की लड़ाई चल रही है. मामले की शुरुआत तब हुई जब उन्हें अपनी पत्नी के कथित अफेयर के बारे में मालूम पड़ा. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और नौबत तलाक तक पहुंच गई. प्रसन्ना का दावा है कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ झूठे इल्ज़ाम लगाए हैं जिससे बेटे की कस्टडी अपने पास रख सकें।
इन इल्जामों में रेप, घरेलू हिंसा, और 9 साल के बेटे को किडनैप करने का आरोप शामिल है.प्रसन्ना का दावा है कि उनकी पत्नी ने चेन्नई पुलिस में अपने रसूक का इस्तेमाल करके उन्हें परेशान किया. शंकर ने दावा किया कि जब उन्हें अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के सबूत मिले, तो उनकी पत्नी ने तलाक की अर्जी डाल दी. उसने अपने फायदे के लिए यह अर्जी भी भारत की जगह अमेरिका के कोर्ट में डाली. साथ ही उनकी पत्नी ने तलाक में भारी रकम की मांग कर दी. जब इस दौरान बातचीत रुकी उन्होंने पुलिस में झूठे मुकदमे दायर कर दिए जिसमें उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.प्रसन्ना शंकर ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी उनके नौ साल के बेटे का अपहरण करके उसे अमेरिका ले गई, जिसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बाल अपहरण का मामला दर्ज किया।