लेटेंट विवाद पर पुलिस से क्या बोले समय रैना : India’s Got Latent विवाद मामले में कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) 24 मार्च को पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे. भारत लौटने के बाद रैना ने पहली बार पूरे प्रकरण पर बयान दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक, समय ने इस दौरान माफी मांगी और कहा कि जो कुछ भी हुआ वह शो के फ्लो में हुआ.पुलिस के बुलावे पर थाने पहुंचे समय रैना ने माना कि शो के दौरान उन्होंने जो कुछ भी कहा उस पर उन्हें अफसोस है. उन्होंने कहा, मैं स्वीकार करता हूं कि मुझसे गलती हुई. शो के दौरान सब कुछ फ्लो में हुआ. मैंने कुछ भी सोच-समझकर नहीं कहा था. मेरी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. मैं इस घटना से सीख लूंगा और फ्यूचर में इस तरह की गलती न हो इसका ध्यान रखूंगा।
समय ने यह भी बताया कि इस घटना की वजह से उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा है. पूरे प्रकरण की वजह से वह बेहद तनावपूर्ण महसूस कर रहे हैं और उनकी मेंटल हेल्थ ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि इस विवाद और मेंटल कंडीशन की वजह से उनका कनाडा का हालिया टूर भी अच्छा नहीं रहा. उन्होंने दोहराया कि उन्हें इस बात का एहसास है कि उन्होंने जो किया वह गलत था. इसके लिए वह माफी मांगते हैं. इस पूरे प्रकरण की जांच महाराष्ट्र साइबर सेल कर रहा है. कहा जा रहा है कि अगर पुलिस उनके बयान से संतुष्ट नहीं होती है तो उन्हें दोबारा बुलाया जा सकता है।
फिलहाल इस मामले में रणवीर अलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं.यह मामला फरवरी में तब सुर्खियों में आया था जब India’s Got Latent के एक मेंबर स्पेशल एपिसोड में पैरंट्स और सेक्स पर रणवीर अलाहाबादिया का एक बयान वायरल हो गया था. इस क्लिप के वायरल होने के बाद बड़े पैमाने पर नाराज़गी देखी गई थी. चारों तरफ काफी हल्ला कटा था. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इसकी आलोचना की थी।