पूर्व सीएम की पीएम मोदी से अचानक मुलाकात,,प्रदेश में फिर चढ़ा सियासी पारा
These days there is a lot of speculation going on in the politics of Uttarakhand, that too especially in BJP.
देहरादून : सांसदों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना जारी है। अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चुके और वर्तमान में हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं।
बीजेपी के तमाम बड़े नेता आजतक दिल्ली के चक्कर लगा रहे है, जिसके कारण उत्तराखंड के राजनीतिक गलियारों में नई-नई चर्चाएं हो रही हैं।
ऐसे में दिल्ली दरबार से फिर नई तस्वीर सामने आई है, जिसको लेकर नए-नए कयास लगाए जा रहे हैं।
नई तस्वीर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की है, जिन्होंने दिल्ली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
इस मुलाकात में क्या बात हुई, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड की संस्कृती, सरोकारों पर चर्चा हुई।
पीएम मोदी को पिरूल से बनी सामग्री भेंट की। साथ ही एक खास किस्म की शॉल भी उपहार स्वरूप दी।
जिसमें चारों धामों के चित्र और उत्तराखंड के पहाड़ों की झलक उकेरी गई है।
सांसद बनने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है।
दिल्ली में पीएम मोदी से मिल रहे नेताओं की खास बात ये भी है कि पीएम से मिलने के बाद अमूमन नेता गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल रहे हैं।
साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी भी दे रहे हैं।
अब तक धन सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी और सुबोध उनियाल गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं।