पिथौरागढ़ पुलिस ने प0 बंगाल से दबोचा लाखों रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर ठगों को:
जिस क्रम में दिनाँक- 26.02.2023 को शिकायतकर्ता प्रेम पाल सिंह, निवासी- आर्मी कैम्प चर्मा, पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली अस्कोट में तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी कर कुल- 104980/- रु0 की ठगी कर ली गई है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली अस्कोट में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 420 IPC व 66 (D) IT Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक अस्कोट, उमराव सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
इसी क्रम में दिनाँक- 13.05.2023 को शिकायतकर्ता निखिल वल्दिया, निवासी- आठगाँव शिलिंग, पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा Any Desk App के माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी कर कुल- 74,991/- रु0 की ठगी कर ली गई है।
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 420 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना उ0नि0 सुरेश कम्बोज, चौकी प्रभारी घाट द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, उक्त दोनों अभियोगों में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दोनों अभियुक्तगणों 1.असीम मण्डल पुत्र रेखाल मण्डल, निवासी- गईघाट 24- परगना, पश्चिम बंगाल एवं 2. अचित्यो मण्डल पुत्र स्व0 पशुपति मण्डल, निवासी- गुल्जारबाग बंधपूल थाना जियागंज मुर्शीदाबाद, पश्चिम बंगाल, को उनके घर से गिरफ्त में लेकर धारा- 41 (क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस तामील कराया गया।
दोनों अभियुक्तों को समय से न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की हिदायत दी गई।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग, प्रभात कुमार, का0 जितेन्द्र कुमार- एस0ओ0जी0 सहित साइबर टीम में उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साइबर सैल हेड का0 हेम चन्द्र सिंह, का0 विपिन ओली, का0 मनोज कुमार शामिल रहे।