खोजी नारद कहिंन

आपको पीरियड में किस दिन बाल नहीं धोना चाहिए व पीरियड में मंगलवार को बाल धोना चाहिए कि नहीं

आज हम आपको पीरियड में किस दिन बाल नहीं धोना चाहिए और पीरियड में मंगलवार को बाल धोना चाहिए कि नहीं
तथा पीरियड में किस दिन बाल धोना चाहिए व पीरियड में गुरुवार को बाल धोना चाहिए कि नहीं के बारे में बताने वाले हैं. जब पहले समय में पीरियड्स के दौरान महिलाओं के नियम बनाये गए थे तो वह नियम उनकी सेहत के लिए थे हालाँकि आज के दौर में अब महिलाएं इन नियमों को नहीं मानती हैं। और यकीन नहीं करती है। जो आपको काफी सारे नुकसान दे सकता हैं। जिससे आपको हानि हो सकती है।

पीरियड में किस दिन बाल नहीं धोना चाहिए

महिलाओं को पीरियड्स के दौरान मंगलवार को बाल नहीं धोने चाइये महिलाओं द्वारा ऐसा माना जाता है। परन्तु पीरियड्स के दौरान महिलाओं को खुल के बिल्डिंग होना जरुरी है इसलिए आप खट्टा भी थोड़ा बहुत खा सकती हैं। यदि आपको परियडस के दौरान सर धोना है तो आपको खुल कर बिल्डिंग नहीं होगी फिर आपके सरीर का गन्दा खून सरीर में नुकसान दे सकता है।

इसलिए आपको किसी भी दिन में सर नहीं धोना चाहिए जिन दिनों में आपका पीरियड्स के दौरान अधिक तेजी पर हो रहा हो अगर पीरियड्स के दौरान बिल्डिंग कम हो तो आपको खट्टा खाना चाहिए।

पीरियड में मंगलवार गुरुवार को बाल धोना चाहिए कि नहीं 

ज्योतिषों की माने तो आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं की कुंडली में बृहस्पति को पति और संतान का कारक माना गया है. गुरुवार को महिलाओं के बाल धोने से उनका गुरु कमजोर होता है. जिसका असर पति और बच्चों के अलावा घर के अन्य लोगों पर भी पड़ता है. यही कारण है कि महिलाओं को गुरुवार के दिन बाल धोने से बचना चाहिए. साथ ही गुरुवार के दिन बाल काटने के पीछे भी यहीं तर्क दिया जाता है. गुरुवार को नाखून काटने से धन की हानि होती है. जिसके कारण घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है.

इसलिए नहीं धोने चाहिए बाल

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को ब्लीडिंग खुलकर होना बहुत जरूरी है, ताकि शरीर की अशुद्धि अच्छे से बाहर आ जाए. ब्लीडिंग को खुलकर लाने के लिए शरीर का गर्म होना जरूरी है. पीरियड्स की साइकिल हर महिला की अलग होती है. किसी को तीन दिन, किसी को पांच और किसी दिन सात दिनों तक ब्लीडिंग होती है.

Related Articles

Back to top button