Mumbai

NCB ने रिया व अन्य आरोपियों के खिलाफ दायर किया ड्राफ्ट चार्ज, चार्जशीट के आरोपों को रखा गया बरकरार

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बुधवार को एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक और सुशांत के मैनेजर, रसोइया (Cook) और रूममेट सहित 35 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत में आरोपों का मसौदा (Draft Charge) दायर किया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई की एक विशेष अदालत में यह मसौदा अपने विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor) अतुल सरपांडे के माध्यम से दायर किया। सरपांडे के मुताबिक, उनकी ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ उन आरोपों को बरकरार रखा है, जिनका उल्लेख अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में किया गया था। उन्होंने अदालत (Special Court) से मादक पदार्थों की खरीद और भुगतान करने जैसे आरोप तय करने का आग्रह किया है।

बता दें कि, एनसीबी ने आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (NDPS Act) की धारा 8 (C) के 20 (B) (II) (A), 22, 27, 27 A, 28, 29 और 30 के तहत आरोप लगाए थे। इन धाराओं के तहत आरोपियों पर कथित तौर किसी भी नशीले पदार्थ के सेवन, बिक्री-खरीद से सम्बंधित आरोप थे।

पीटीआई के अनुसार, अतुल सरपांडे ने कहा कि अदालत सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने वाली थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका क्योंकि कुछ आरोपियों ने बरी करने हेतु आवेदन (Discharge Applications) दाखिल किए हैं। सरपांडे ने बताया कि अदालत ने कहा है कि डिस्चार्ज ऐप्लिकेशन पर फैसला आने के बाद ही सभी पर आरोप तय होंगे। इस मामले में बुधवार को रिया और शोविक (Rhea-Showik) समेत सभी आरोपी अदालत में पेश हुए थे।

हालांकि, अब विशेष न्यायाधीश वीजी रघुवंशी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम यानी ड्रग्स केस से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख तय की है। ज्ञात हो कि, सुशांत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए थे। सीबीआई उनकी मौत से संबंधित मामले की जांच कर रही है।

सुशांत की मौत के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी इस मामले में अलग-अलग जांच की थी। इसी मामले में फिर सितंबर 2020 में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को गिरफ्तार भी किया गया था और लगभग एक महीने बाद बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay HC) ने उन्हें जमानत दे दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button