हरिद्वार
Trending

सभी चौक चौराहे के छोटे-छोटे पार्कों के रखरखाव के लिए नगर निगम प्रशासन को आगे आना होगा : संजय चोपड़ा

Taking forward the Ek Peed Maa Ke Naam campaign, former Chief Minister Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank carried out tree plantation by planting fruit trees.

हरिद्वार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर हरियाली तीज के अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में एक पेड़ मां के नाम अभियान को भव्य रूप से बढ़ावा देने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए चण्डी घाट चौराहा मार्ग स्वतंत्रता सेनानी पार्क में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा फलदार वृक्ष लगाकर सार्वजनिक रूप से वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान को संकल्प के साथ आम जनता प्रकृति को और हरा भरा बनाने में जी जान से जुटी हुई है ।

पूर्व में केंद्रीय शिक्षा मंत्री के रूप में मेरे द्वारा भारतवर्ष में सभी छात्र-छात्राओं को संकल्पित कर वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया गया था ।

सभी गैर राजनीतिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को एक पेड़ मां के नाम कि इस महा अभियान से जुड़कर और आगे बढ़ना होगा।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा पिछले वर्ष केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण नगर निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से धर्म नगरी हरिद्वार के सभी चौक चौराहा पर शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों की याद में छोटे-छोटे पार्क बनाए गए थे ।

सभी पार्कों का रखरखाव नगर निगम प्रशासन की अगुवाई में युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए ताकि धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले तीर्थ यात्री वह स्थानीय नागरिक सभी पार्कों में आकर हरी भरी प्रकृति को निहार सकें उन्होंने कहा डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने संसद के रूप में हरिद्वार के हर क्षेत्र में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए इच्छा शक्ति के साथ सार्थक प्रयास किए गए हैं ।

एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, भाजपा नेता.डॉ अनिल शर्मा, सोम चौहान, सुनील जायसवाल, मोहनलाल,मनीष शर्मा,जय सिंह बिष्ट,ओमप्रकाश कल्याण रमेश कुमार कोरी,बलवीर गुप्ता, श्याम कुमार,कपिल शर्मा, भंवर सिंह,सोनू जाटव,राजेश चंदन रावत, विजय कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button