उत्तराखण्ड

कुंभ मेले में हुआ एमआरआइ मशीन खरीद का घोटाला

उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग को लेकर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कुंभ मेले के दौरान करोड़ों की मशीनों की खरीद में घोटाला का आरोप लगाया।

उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग को लेकर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कुंभ मेले के दौरान करोड़ों की मशीनों की खरीद में घोटाला का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब भी ऐसे मामले सामने आते हैं सरकार की ओर से केवल जांच करवाई जाती है, लेकिन उसका परिणाम कभी नहीं निकलता है। ऐसे में सबसे पहले स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देन चाहिए।

अध्यक्ष बनने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग में हुई खरीद को लेकर सरकार की घेराबंदी की। इस दौरान उन्होंने कुछ कागज दिखाकर कहा कि कुंभ मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने खरीद में जबरदस्त धांधली की है।

इतनी बड़ी अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के बावजूद आज तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार की दोपहर स्थानीय होटल में आहूत प्रेस वार्ता में करण मेहरा ने कागजात पेश करते हुए कहा कि स्वास्थ महकमे में मुंबई की एक कंपनी ने एमआरआई (MRI) मशीन सप्लाई में बड़ा घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि 3.20 करोड़ की MRI मशीन 9 करोड़ में बेची।

उन्होंने कहा कि, तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के कार्यकाल में कुंभ मेले में यह एमआरआई घोटाला हुआ है। इस Boston IVY कंपनी ने United Imaging Shanghai की चाईनीज MRI मशीनें कुंभ मेला में एवम गवर्मेंट दून मेडिकल कॉलेज, दोनों जगह में 3.20 करोड़ की मशीन 9. 9 करोड़ों में बेची गयी। प्रदेश अध्यक्ष मेहरा ने कहा कि अधिकारियों ने इस चाइनीज कंपनी के साथ मिलकर आंख बंद करके केवल ऐसा कमाने के लिए उत्तराखंड प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के सभी नियम कानूनों को तोड़ दिया।

उत्तराखंड प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के हिसाब से निविदा में ऑफर की गई मशीन 3 साल से इंडिया में लगी हुई होनी चाहिए। साथ ही अच्छे से काम भी कर रही होनी चाहिए। इसके लिए निविदा डालने वाली कंपनी को अपने C.A से स्टाप सिग्नेचर करवाकर एक सर्टिफिकेट देना भी अनिवार्य है।

हिंदुस्तान में लगे होने की शर्तों के साथ साथ मशीन का खरीदने वाले अधिकारी के ऑफिस में या जहां मशीनें लगी हुई हो, उस हॉस्पिटल में फिजिकल डिमॉन्सट्रेशन करना भी अनिवार्य होता है। नहीं तो निविदा निरस्त कर दी जाती है। उस वक्त तक इस चाइनीज कंपनी की हिंदुस्तान में एक भी एमआरआई मशीन नहीं लगी हुई थी। फिर भी इसको पास कर दिया।
प्रदेश अध्यक्ष नर कहा कि इसी तरह कुम्भ में आरटीपीसीआर टेस्टिंग घोटाले की तो फ़ौरी जांच हुई, इसमें तत्कालीन मेला अधिकारी स्वास्थ्य सहित 2 अधिकारियों की संलिप्तता होने से इनको सस्पेंड भी किया गया।

पर Boston IVY एवम अधिकारियों की मिलीभगत से हुए करोड़ों रुपए के इस एमआरआई घोटाले में कुछ भी नहीं हुआ। माहरा ने कहा कि Boston IVY के पास 9 करोड़ के रेट को न्यायोचित ठहराने के कोई सबूत नहीं हैं क्योंकि वो लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में एमआरआई मशीन के इसी मॉडल को 4 करोड़ के आसपास बेच रहे हैं। कम्पनी से सभी installations की जीएसटी paid बिल की सर्टिफाइड कॉपियां मांगने से साफ पता लग जायेगा। जो भी साबित करता है कि कुंभ की इस एमआरआई खरीद में करोड़ों का खेल हुआ है।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन है कि करोड़ों रुपए के इस एमआरआई घोटाले की भी जांच करवाई जाए एवम पैसों के लिए आंख बंद करके सभी नियम कानूनों को दरकिनार करते हुए एमआरआई खरीद में तत्कालीन अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए Boston IVY कंपनी को भी तुरंत ब्लैक लिस्ट किया जाए। यह भी ज्ञात हुआ है कि इसी Boston IVY कंपनी ने DG Health के एक टेंडर में फर्जी कागज़ लगाए हुए हैं। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, विजय सारस्वत, गरिमा मेहरा दसौनी सहित कांग्रेस के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

17 को चार्ज संभालेंगे करण माहरा

करण माहरा ने कहा कि वो उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष का चार्ज 17 अप्रैल को संभालेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने सबसे बात की है। कोई मेरे अध्यक्ष बनने से नाराज नहीं है। माहरा ने कहा कि जब भी पार्टी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाता है तो कुछ प्रतिक्रियाएं होती हैं, लेकिन ये प्रतिक्रिताएं मामूली होती हैं। हमारे पास चीजों को ठीक करने के लिए पांच साल का वक्त है।

हरीश धामी से मेरे अच्छे संबंध

जब करण माहरा से पूछा गया कि क्या धारचूला विधायक हरीश धामी कांग्रेस छोड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मेरे पास ऐसा कोई बयान नहीं आया है. मेरे हरीश धामी के साथ अच्छे संबंध हैं। हो सकता है कि वो किसी बात से प्रभावित हुए हों, लेकिन यह मामला हल हो जाएगा। कांग्रेस के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि मेरा जानकारी में कांग्रेस का कोई विधायक नाराज नहीं है। कहीं कोई मीटिंग नहीं हुई है। न ही नाराजगी के बारे में किसी ने मुझसे कुछ कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button