धनतेरस का दिन बहुत खास होता है. यह दिन धनकुबेर और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके कृपा पाने का सुनहरा मौका होता है. इस साल 29 अक्टूबर को धनतेरस पर 5 राशियों पर धनकुबेर और मां लक्ष्मी की ऐसी कृपा होने वाली है कि उनकी जीवन भर की तंगी दूर हो जाएगी. उन्हें खूब धन लाभ होगा. दरअसल धनतेरस पर बन रहा लक्ष्मी नारायण योग इन जातकों को खूब धन-दौलत देगा।
धनतरेस पर बन रहा लक्ष्मी नारायण योग वृषभ राशि वालों के लिए बहुत ही खास माना जा रहा है. इन लोगों को जमकर कमाई होगी. नई नौकरी पाने का इंतजार पूरा होगा. खूब धन-दौलत मिलेगी।
धनतेरस पर मिथुन राशि वाले व्यापारी जातक जमकर कमाई करेंगे. वहीं नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी सफलता मिल सकती है. इनकम बढ़ेगी. आप इस समय का पूरा आनंद लेंगे।
यह धनतेरस कर्क राशि वालों की आर्थिक तंगी दूर कर देगी. करियर में अच्छे अवसर मिलेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी ख्याति दुश्मनों तक पहुंचेगी और वो भी आपका लोहा मानेंगे।
धनतेरस पर्व वृश्चिक वालों को बड़ी राहत लेकर आ रहा है. धन-संपत्ति में वृद्धि होगी. जिन लोगों पर कर्ज था, अब वो दूर होगा. आप समृद्धि देने वाली चीजें खरीदेंगे।

