हरियाली तीज पर विवाहित महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम
Hariyali Teej: The holy festival of Suhaag and its precious rules.
आज यानि 7 अगस्त को सुहाग पर्व हरियाली तीज है. सुहानिनें और कुंवारी लड़कियां इस व्रत में कुछ खास नियमों का पालन जरुर करें।
अन्यथा व्रत फलित नहीं होता साथ ही दोष लगता है. हरियाली तीज पर शिव-पार्वती की पूजा शुभ मुहूर्त में ही करें।
हिंदू धर्म में राहुकाल में पूजा नहीं करनी चाहिए, इसे अशुभ माना जाता है. हरियाली तीज पर राहुकाल दोपहर में 2:06 से 3:46 बजे तक है।
हरियाली तीज सुहाग से जुड़ा पर्व है. इस दिन भूल से भी काले, नीले रंग की साड़ी या चूड़ी न पहनें. इससे दांपत्य जीवन पर बुरा असर पड़ता है।
हरियाली तीज पर हरे रंग का इस्तेमाल करना शुभ होता है।
हरियाली तीज के दिन पति और पत्नी को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. तभी व्रत का फल प्राप्त होता है।
तीज के व्रत में इंद्रियों पर काबू रखें. इस दिन क्रोध न करें, वाणी पर संयम बनाए रखें. शास्त्रों के अनुसार व्रत तभी फलित होता है जब तन-मन से स्वच्छता रखी हो।
इसलिए किसी के लिए अपशब्द न बोलें न ही मन में द्वेष, हिंसा, अहंकार का भाव आने दें।
तीज पर शिव जी की पूजा के दौरान उन्हें दूध चढ़ाए जाने का विधान है, इसलिए हरियाली तीज पर व्रती दूध का सेवन न करें।
हरियाली तीज के दिन सुबह देर तक न सोएं, जल्दी उठना चाहिए और पूजा अनुष्ठान से पहले अपने पूजा घर की अच्छे से साफ सफाई करें।
इस दिन भूलकर भी तामसिक भोजन न बनाएं।