न्यूज डेस्क: मई की शुरुआत में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. महीने की पहली तारीख से महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. साथ ही बैंक भी बंद रहेंगे। रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा और भी कई बदलाव किए जाने हैं।
सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी मई के पहले हफ्ते में ही कंपनियां सिलेंडर के दाम बढ़ा सकती हैं. मालूम हो कि घरेलू गैस की कीमतों में भारी उछाल आने की संभावना है। पिछली बार की बात करें तो गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. वही, महीने की शुरुआत में 1 मई से 4 मई तक बैंक बंद रहेंगे. ये छुट्टियां राज्य अपने हिसाब से तय करेगा यानी छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होंगी. इसमें ईद आदि की छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में 4 दिन तक बैंक का काम बाधित रहेगा। इन चार दिनों में रविवार को भी एक दिन बंद रहेगा। इस महीने में कुल 11 छुट्टियां हैं, जिनमें शनिवार और रविवार शामिल हैं।
IPO में UPI भुगतान की सीमा में बदलाव: 1 मई से खुदरा निवेशकों के लिए UPI भुगतान की सीमा बढ़ाई जाएगी। SEBI के नए नियमों के अनुसार, 1 मई से किसी कंपनी के IPO में निवेश करने के लिए आप 5 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं। यूपीआई के जरिए भुगतान फिलहाल यह सीमा 2 लाख रुपये है। नए नियम 1 मई के बाद सभी आईपीओ के लिए मान्य होंगे। सेबी ने 1 जुलाई, 2019 से नवंबर 2018 में ही आईपीओ में निवेश के लिए यूपीआई के भुगतान की अनुमति दी थी।