उत्तराखण्ड
Trending

देश को विश्व का सिरमौर बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जिताएं : CM

The Chief Minister of Uttarakhand appealed to the public to support BJP.

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत को विश्वगुरु व सिरमौर बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिताएं, ताकी दुनियाँ में पूर्व की भांति भारत का डंका बज सके !

सीएम धामी ने भटवाड़ी उत्तरकाशी में टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्भोदित कर रहे थे !

मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्र भटवाड़ी, उत्तरकाशी में आयोजित रोडशो में सम्मिलित होकर स्थानीय जनता से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से मिले असीम स्नेह व अपार जनसमर्थन से मैं अभिभूत हूँ।

क्षेत्रवासियों के उत्साह को देख कर मैं आश्वस्त हूँ कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता न केवल भाजपा को जिताने जा रही है अपितु पिछली बार के जीत के अंतर का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह। 

धामी ने गंगोत्री विधानसभा के भटवाडी़ पहुंचकर लोगों से टिहरी लोकसभा से उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

इस मौके पर यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि आज आपके बीच हूं और मुझे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा संदेश वाहक के रूप में यहां भेजा गया है।

सीमांत ब्लॉक भटवाड़ी के देवतुल्य जनमानस को मेरा प्रणाम जरूर कहना ” इसे सुनकर जनसभा स्थल पर भारी जनसमूह में विशेष ऊर्जा दिखी ।

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहां कि जब से उत्तराखंड बना है पहली बार उत्तराखंड वासियों ने भाजपा पर विश्वास कर लगातार दुसरे बार भाजपा सरकार चुनी है ‌।

सांसद रहते हुए राज्य लक्ष्मी शाह ने विकास के कई कामों को अंजाम दिया है। केंद्रीय योजनाओं को क्षेत्र तक पहुंचाने में माला राज्य लक्ष्मी शाह की भूमिका अहम रही है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कोविड काल में अस्पतालों तक दवा और वैक्सीन पहुंचाने में सांसद शाह की भूमिका अहम रही।

संसदीय क्षेत्र बड़ा होने के कारण भले ही वह लगातार सबसे ना मिल पाई हों, लेकिन केंद्र की योजनाओं को टिहरी संसदीय क्षेत्र में तेजी से उन्होंने पहुंचाया है।

विकास के मामले में टिहरी संसदीय क्षेत्र कहीं भी पीछे नहीं है। इसलिए केंद्र में एक सशक्त सरकार के लिए वर्ष 2019 के चुनाव से माला राज्य लक्ष्मी शाह को रिकार्ड मतों से जिताने का काम करें।

दयारा बुग्याल से सटे नैटिण में हैलीकॉप्टर से पहुंचे सीएम धामी का पर्यटन गांव रैथल में व अन्य ग्रामीणों ने राज्य पुष्प बुरांश की मालाओं से स्वागत किया ।

इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान एवं दयारा पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष मनोज राणा आगामी कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री को रैथल आने का न्यौता भी दिया ।

इसके उपरांत सीएम जनसभा स्थल भटवाड़ी मुख्य बाजार से रोड़ शो कर रैली निकाली और भाष्करेश्वर मन्दिर भटवाड़ी में जाकर पुजारी महादेव नौटियाल से पुजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां उपस्थित भारी जनसमूह का अभीवादन किया।

सीएम धामी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के मांग पर हमने भटवाड़ी गंगोत्री, जोशियाडा में हेलीपैड बनाने की स्वीकृति दी है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का फोकस है कि इस घाटी को पर्यटन और तीर्थन से कैसे आगे बढ़ायें इसके लिए हमारे सरकार पूरी तरह से कटिबंध है।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से निश्चित आगे बढ़ रहा है।

 

Related Articles

Back to top button