Aaj Ka Rashifal, 26 अप्रैल 2022: मेष, कन्या , कुंभ समेत इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल
आज तारीख है 26 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
प्रेम जीवन सुखमय रहेगा और आपको अपने साथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. यदि विवाह हो चुका है तो आपका जीवनसाथी हर कदम में आपका साथ देगा. उनके द्वारा आपके काम में भी सहयोग किया जाएगा जिस कारण काम जल्दी बन जाएगा.नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें. कार्यक्षमता एवं कार्यकुशलता बढ़ेगी.
लकी नंबर 1
लकी कलर हरा
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
यदि आप बीकॉम या बीएड के छात्र है तो सचेत रहे. आज के दिन आपके साथ कुछ अनहोनी घटित हो सकती है. फैशन के क्षेत्र में पढ़ाई कर रहे छात्र अपने सीनियर के द्वारा परेशान किए जा सकते है.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रुका हुआ धन मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें. प्रियजनों से पूरी मदद मिलेगी. धन प्राप्ति के योग हैं.
लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
यदि विवाह को पांच वर्ष से कम का समय हुआ है तो अपने पार्टनर से कोई सरप्राइज मिलने के लिए तैयार रहे. पहले से रिलेशन वाले लोग अपने जीवनसाथी के प्रति रूखा रवैया अपना सकते है.अतिथियों का आवागमन रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. स्वाभिमान बना रहेगा. नई योजनाओं की शुरुआत होगी. संतान की प्रगति संभव है. भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य होंगे.
लकी नंबर 7
लकी कलर स्लेटी
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
परिवार के सदस्य आपस में तो घुलमिल कर रहेंगे लेकिन किसी अपने के द्वारा ही उसमे कड़वाहट घोलने का प्रयास किया जाएगा. ऐसे में यदि आपने संयम से काम लिया तो स्थिति संभल जाएगी.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्ययवृद्धि होगी. तनाव रहेगा. अपरिचितों पर विश्वास न करें. प्रयास में आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए. रुके हुए काम समय पर होने की संभावना है.
लकी नंबर 6
लकी कलर केसरी
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
मन में किसी बात की चिंता रहेगी जिस कारण किसी भी काम को करने में मन नहीं लगेगा. दिमाग में कोई ना कोई विचार आता रहेगा जो बेवजह परेशान करेगा.मेहनत का फल मिलेगा. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
यदि आप सिंगल है तो दिन की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी और सोशल मीडिया के किसी दोस्त के साथ बातचीत शुरू होगी. यह बातचीत आगे चलकर प्रेम संबंधों में बदल सकती है. ऐसे में जल्दबाजी से बचें और शुरू में ही निजी जानकारी साझा ना करें.भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी. जोखिम न लें. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें. सत्कार्य में रुचि बढ़ेगी.
लकी नंबर 9
लकी कलर पीला
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
पार्टनर के प्रति आकर्षण कम होगा और ऐसे में दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती है. स्कूल के छात्रों के लिए आज के दिन पढ़ाई का बोझ ज्यादा रहेगा.रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. विवाद न करें. सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी. रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा. राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं.
लकी नंबर 5
लकी कलर गुलाबी
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. आप पहले से ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे और जोश भी पूरा रहेगा.व्यापार में नई योजनाएँ बनेंगी. व्यापार अच्छा चलेगा. राजकीय बाधा दूर होकर लाभ होगा. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. क्रोध पर नियंत्रण रखें. लाभ होगा. रुके हुए काम समय पर पूरे होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. परिवार की समस्याओं का समाधान हो सकेगा.
लकी नंबर 3
लकी कलर भूरा
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
घर से बाहर नौकरी करते है तो आज के दिन ऑफिस की राजनीति से दूरी बनाकर रखे. यदि आपके साथ सभी कोई ना कोई बात साँझा करते हैं तो एक बात को दूसरे को कहने से बचे अन्यथा दांव आप पर ही उल्टा पड़ेगा.उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. शत्रु सक्रिय रहेंगे. शोक समाचार मिल सकता है. थकान महसूस होगी. व्यावसायिक चिंता रहेगी. संतान के व्यवहार से कष्ट होगा. सहयोगी मदद नहीं करेंगे.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन निवेश बिल्कुल ना करे अन्यथा पैसा डूब सकता है. यदि शेयर बाज़ार में निवेश कर रखा है तो उस ओर भी ध्यान बनाए रखे. जल्दबाजी में कोई निर्णय ना ले और किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ विचार-विमर्श करे.जोखिम व जमानत के कार्य टालें. कुसंगति से हानि होगी. अपने काम से काम रखें. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें. आवास संबंधी समस्या हल होगी. आलस्य न करें.
लकी नंबर 7
लकी कलर महरून
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
घर के वरिष्ठ लोगों की कोई बात दिल को चुभेगी लेकिन धैर्य से काम लेंगे तो जल्द ही सब ठीक हो जायेगा. घर का माहौल तो अच्छा रहेगा लेकिन किसी अपने के द्वारा रिश्तो में कड़वाहट घोलने की चेष्ठा की जाएगी.भूमि व भवन संबंधी कार्य लाभ देंगे. रोजगार मिलेगा. शत्रु भय रहेगा. निवेश व नौकरी लाभ देंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. कार्य के विस्तार की योजनाएँ बनेंगी. रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है.
लकी नंबर 6
लकी कलर आसमानी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पढ़ाई का दबाव ज्यादा रहेगा लेकिन परिणाम उसके अनुसार प्राप्त नही होंगे. मेहनत तो बहुत करेंगे लेकिन जल्दी परिणाम नही मिल पाएगा. संयम बनाए रखे.पूजा-पाठ में मन लगेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. झंझटों में न पड़ें. उधार दिया धन मिलने से राहत हो सकती है. जीवनसाथी का सहयोग उलझे मामले सुलझाने में सहायक हो सकेगा.
लकी नंबर 9
लकी कलर संतरी