Uncategorized
Jharkhand News: JMM का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- सत्ता के लिए हाय तौबा मचा रहे हैं बाबूलाल और रघुवर
Jharkhand News, Ranchi: झामुमो ने माइनिंग लीज मामले को लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ मोर्चा खोला है़ भाजपा राज्य सरकार को अस्थिर करने का एजेंडा चला रही है़ रघुवर दास व बाबूलाल मरांडी सत्ता के लिए हाय तौबा मचा रहे है़ं झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य शुक्रवार को भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे़ विधायक श्री सोनू ने कहा कि रघुवर दास के पांच साल के शासनकाल में क्या-क्या हुआ, सबके सामने है़ चाहे वो मैनहर्ट का चाहे टॉफी-टीशर्ट या अन्य का मामला हो़ जांच चल रही है़
विधायक ने कहा कि ओफाज का नाम सुना होगा़ इसे आर्गेनिक फॉर्मिंंग ऑथिरिटी ऑफ झारखंड कहते है़ं इसमें ऑर्गेनिक खेती के तौर-तरीके झारखंड के किसानों को सीखाये जाते है़ं ऐसा भी हुआ है कि ऑर्गेनिक फार्मिंग किसानों के बजाय नेताओं की हो गयी है़ कहा कि बाबूलाल मरांडी स्वयंभू न्यायाधीश बन कर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बोल रहे हैं कि हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना होगा, नहीं देंगे बर्खास्त कर देंगे़ बाबूलाल किस संवैधानिक पद पर हैं पता नहीं है़ं गर्मी चढ़ गयी है़ गर्मी भी ज्यादा है़ उनसे नैतिकता की बात 2006 तक अच्छी लगती है़
भाजपा सांसद के तौर पर इस्तीफा दिया था़ तब तक नैतिकता थी़ राजधनवार में भाजपा व उसकी विचारधारा के खिलाफ लड़ कर जेवीएम के विधायक बने और भाजपा में शामिल हो गये़ श्री सोनू ने कहा कि समय पर बतायेंगे कि मोमेंटम झारखंड में एक रुपये में किन-किन कंपनियों को जमीन दी गयी़ झारखंड की कौन कंपनी थी़ इन कंपनियों में कौन-कौन लोग शामिल है़ं अभी तो कहानी शुरू हुई है़
बाबूलाल ने फोटोकॉपी का बिजनेस बढ़ाया है
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा नेताओं को बधाई के पात्र है़ं फॉटाे कॉपी करने वाले दुकानदारों को अवसर प्रदान किया है़ फर्जी कागजों का सेट बना कर बांट रहे है़ं बाजार क्राइसिस में है़ इस दौर में फोटो कॉपी करने वाले दुकानदारों का व्यवसाय अच्छा चल रहा है़ बाबूलाल मरांडी कागज लहराते है़ं ये कागज पहले भी लगराये गये थे़ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी को एक रोजगार तो मिला कि वह बसंत सोरेन का एक करोड़ रुपया गिनते है़ं